Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : कारवार के विधायक श्रीमती रुपाली नायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग चतुर्भुज परियोजना पर किए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में किए गए कार्यों को लेकर अधिकारियों से मुलाकात कर वहा की जानकारी भी ली। हालांकि श्रीमती रुपाली नायक ने कारवार क्षेत्र के कई जगहों का समीक्षा कर कमियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों से कई निर्देश दिए।
जिसके बाद श्रीमती रुपाली नायक ने कारवार तालुका के माजली से अंकोला तालुका मादनगेरी तक समीक्षा किया। इस दौरान वहा के निवासियों ने उन्हें बताया कि बारिश में सड़क के दोनों तरफ से बरसाती पानी एकत्र हो रहा है। इससे बरसाती व गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। जिसके कारण लोगों के आने जाने का रास्ता बंद हो रहा है। पानी जमा होने से लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रही है।
जिसके चलते श्रीमती नायक ने अधिकारीयों से बारिश की मौसम में रोड पर पानी जमा न होने की व्यवस्था और सडकों पर स्ट्रीट लाइट्स भी लगवाने के निर्देश भी दिए।