Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। केंद्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार हेगड़े कारवार के कलेक्ट्रेट कार्यालय में कल सुबह करीब 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हालांकि श्री अनंत कुमार हेगड़े उत्तर कन्नड़ जिला से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरे है।
हालांकि चुनाव आयोग ने देशभर में हो रहे आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर चुका है। जिसके चलते 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक चुनाव होने हैं। जबकि गोवा की दोनों लोकसभा सीटों में 23 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा।और मतगणना मई 23 को होगा।
श्री अनंत कुमार हेगड़े कल कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे