Shantakumari,Editor-SDC NEWS : हुब्बल्ली-धारवाड़ ईस्ट के विधायक श्री प्रसाद अब्बय्या ने स्वच्छ भारत अभियान के तहद हुब्बल्ली के नई इंगिलश स्कूल के पीछे निर्मित कॉम्पेक्टर यार्ड का जायजा लिया। इस दौरान यार्ड में किये गए कार्यों को लेकर महानगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर वहा की जानकारी भी लिया। और कई जगह कमियां मिलने पर संबंधित अधिकारी से कई निर्देश दिए।
श्री अब्बय्या ने कॉम्पेक्टर यार्ड का लिया जायजा