Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हुब्बल्ली शहर के सोनिया गांधी नगर की निवासी नागेश्वरी धार को हुब्बल्ली धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रसाद अब्बय्या ने निगम की तरफ से उन्हें निःशुल्क तिपहिया साईकल वितरित की। इस तरह श्री अब्बय्या ने विकलांग महिलाओं को व्यापक देखभाल प्रदान करने के लिए उन्हें निःशुल्क तिपहिया साईकल उपलब्ध कराया।
श्री अब्बय्या ने विकलांग महिला को वितरित की तिपहिया साईकल