Shantakumari, Editor ( SDC NEWS) : हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चीम क्षेत्र के विधायक श्री अरविंद बेल्लद ने धारवाड़ के पुराने डीएसपी सर्कल से मुरुघामठ तक निर्माण किया जा रहा टेंडर श्योर सड़क निर्माण का जायजा लिया। यह निर्माण कार्यों को लेकर श्री अरविदं बेल्लाद ने ठेकेदार तथा अधिकारीयों को समय के भीतर कार्य पूरा करके जनता के उपयोग के लिए मुक्त करने के निर्देश दिए।
आगे श्री रविदं बेल्लद ने बताया कि यह टेंडर श्योर सड़क निर्माण कार्य को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में डीएसपी सर्कल से शिवाजी सर्कल तक निर्माण किया जाएगा। और यह निर्माण कार्य को 31 दिसम्बर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। द्वितीय चरण में शिवाजी सर्कल से मुरुघामठ तक निर्माण कार्य के संपूर्ण प्रक्रिया जुलाई 2019 के अंत तक पूरी कर ली जाएगी। जिसके बाद यह टेंडर श्योर सड़क निर्माण जनता के उपयोग के लिए मुक्त किया जाएगा।