Shantakumari,Editor-SDC NEWS : मेस्ता वाडा बेलाबाई और वास्को में पारंपरिक किसानों के लिए नगर सेवक श्री कृष्णा साल्कर उर्फ़ (दाजी) ने उन्हें ट्रैक्टर की सुविधा उपलब्ध कराया। इस अवसर पर कई पारंपरिक किसान मौजूद थे। इस दौरान श्री साल्कर ने कहा कि विशेषरूप से कृषि क्षेत्र में श्रमबल घटने के मद्देनजर कृषि मशीनीकरण जरूरी हो गया है। आगे उन्होंने बताया कि वास्को में केवल एक ही क्षेत्र बचा है जिसमे खेती बाड़ी किया जा सके और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को अपने पारंपरिक व्यवसाय को जारी रखने के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं को पाने वे योग्य है। इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए और साथ ही साथ किसान कल्याण और उनके जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से श्री कृष्ण साल्कर उर्फ़ (दाजी) ने किसानों को ट्रेक्टर की सुविधा उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर किसानों ने कहा कि नगर पालक श्री दाजी साल्कर ने उन्हें पिछले चार वर्षों से खेती बाड़ी करने के लिए आवश्यक उर्वरक जैसे ट्रैक्टर, कटाई मशीन जैसी आवश्यक उर्वरक प्रदान उपलब्ध कराने में उनकी सहायता की। जिससे हमें खेती बाड़ी करने में और अपनी जीवन व्यतीत करने में बेहद मदत मिल रहा है। आगे उन्होंने बताया कि जनता और रेलवे क्वार्टर से जलनिकास और सीवेज पानी के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।