Shantakumari,Editor-SDC NEWS : गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष (GPCC) श्री गिरीश चोडणकर समेत कांग्रेस के नेताओं ने मांदरेम क्षेत्र में इकट्ठा होकर वहां से जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से संबोधित किया। इस दौरान जीपिसीसी अध्यक्ष श्री गिरीश चोडणकर ने कहा कि हाल ही में कांग्रेस के दो विधायक सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोपते वे कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है।
पिछले बार के विधानसभा चुनावों में श्री दयानंद सोपते को कांग्रेस द्वारा टिकट मिला था। और लोगों ने उन पर विश्वास करके उन्हें विधानसभा चुनावों में जिताया था। लेकिन वे कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होकर यह मांदरेम क्षेत्र के जनता को ठेस पहुंचाया है। जिसके लिए श्री गिरीश चोडणकर ने मांदरेम मतदाताओं से मुलाकात कर और उनसे माफ़ी भी मांगी।
जिसके बाद श्री गिरीश चोडणकर ने जनता से यह निवेदन की है कि इन by-poll चुनावों में दयानंद सोपते के खिलाफ वोट करके कांग्रेस को जिताने की विनती की है।
आगे श्री गिरीश चोडणकर ने दयानंद सोपते के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि जब दयानंद सोपते दिल्ली जा रहे थे तो तब उन्होंने कहा कि वे बिज़नेस के सिलसिले में दिल्ली जा रहे है। जब उन्होंने श्री अमित शाल से मुलाकात की तब भी वे बिज़नेस ट्रिप में थे। जब उन्होंने पार्टी बदली तब भी वे बिज़नेस ट्रिप में थे। अब उन्हें मांड्रेम क्षेत्र के जनता को यह बताना जरुरी है आखिर वे किस प्रकार की बिज़नेस ट्रिप में थे,जिससे उन्हें कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होना पड़ा।