Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पंचायत राज मंत्री श्री मॉविन गोडिन्हो ने बुधवार को बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर पूरी तरह स्वस्थ हैं। और वे गोवा के शासन से संबधित जुडी मुद्दों पर भी चर्चा की और साथ ही उन मुद्दों का समाधान को लेकर सुझाव भी दिए। जिससे किसी भी तरह का कार्य में कोई परेशानी नहीं होगी।
आगे श्री मॉविन ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर ने उनके निजी आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई गयी। इस बैठक में श्री पर्रिकर ने दो आधिकारिक बैठकों की अध्यक्षता की।
हालांकि श्री मनोहर पर्रिकर की हालत में सुधार हुआ है। और वे पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन उन्हें और थोड़ा आराम की जरुरत है। जिसके बाद वे कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। हालांकि यह बैठक हमेशा की तरह सामान्य थी। बस यह बैठक में इतना ही फरक था कि यह बैठक सचिवालय में न होकर उनके निजी आवास पर हुई ऐसा श्री मॉविन ने बताया।