Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : दक्षिण गोवा के माजी सांसद और कांग्रेस के उम्मीदवार श्री फ्रांसिस सरदिन्हा ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने संत थेरेसा चर्च (St Theresa Church, Chuadi) में प्रेयर कर कानकोना क्षेत्र में चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया और साथ ही श्रीस्थल में प्रचार के दौरान श्री मल्लिकार्जुन मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोकसभा चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया। यह अभियान के दौरान श्री सरदिन्हा समेत पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
चुनावी प्रचार अभियान के दौरान श्री सरदिन्हा ने दक्षिण गोवा के माजी सांसद के नाते अपने क्षेत्र में पार्टी द्वारा और उनके ओर से किये गए विकास उपलब्धियां व कांग्रेस द्वारा उठाए गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला।
हालांकि श्री फ्रांसिस सरदिन्हा ने लोकसभा चुनावी प्रचार अभियान दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस के हक में वोट देकर उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
आगे श्री सरदिन्हा ने जनता को यह आश्वासन दिया कि वे जनता के समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेंगे।