Shantakumari, Editor-SDC NEWS : हुब्बल्ली –धारवाड़ पश्चिम विभाग के विधायक श्री अरविंद बेल्लद की जन्मदिन की शुभ अवसर पर उनके सहयोगियों, कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उनके कार्यालय में पहुंचे। और साथ ही साथ केक काट कर बेल्लद की जन्मदिन मनाया। और विधायक ने भी सभी को केक से मुंह मीठा कराया। इस तरह श्री बेल्लद ने लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन।
जानकारी के लिए आप को बता दे कि श्री अरविंद बेल्लद अपने दोस्ताना स्वभाव के साथ अनुकूल प्रकृति और अंतर्निहित कौशल से वे हुब्बल्ली -धारवाड़ पश्चिम विभाग में उपस्थित लोगों के लिए लोकप्रिय थे। हालांकि श्री बेल्लद ने 2013 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर हुब्बल्ली -धारवाड़ पश्चिम विभाग के विधायक के रूप में चुने गए थे। सत्ता में आने के बाद उन्होंने कई विकास कार्यक्रम की है। इस दौरान श्री बेल्लद ने हुब्बल्ली -धारवाड़ पश्चिम विभाग के मतदाताओं का भरोसा जीता, और लोगों ने उन पर विश्वास किया। जिसके चलते श्री बेल्लद ने हुब्बल्ली -धारवाड़ पश्चिम क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा उन पर रखे गए उम्मीदों और भरोसे पर साल 2018 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर दोबारा विधायक के रूप में चुने गए।