Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पंचायती राज मंत्री व दाबोलिम के विधायक श्री मॉविन गुदिन्हो की जन्मदिन की शुभ अवसर पर कल शाम आठ बजे जॉगर्स पार्क में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री व मंत्रियों, चिकालिम के सरपंच श्री सेबस्तिओ फेरेरा, उप सरपंच श्री कमला प्रसाद यादव समेत सहयोगियों, कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने श्री मॉविन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने जॉगर्स पार्क में आयोजित समारोह में पहुंचे और साथ ही उन्हें अपने हृदय पूर्वक बधाई व शुभकामनाएं दी।
हालांकि श्री मॉविन ने केक काट कर जन्मदिन मनाया और सभी को केक से मुंह मीठा कराया। इस तरह श्री मॉविन ने लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन।
श्री मॉविन गुदिन्हो की जन्मदिन पर श्री सेबी व कमला यादव ने दी शुभकामनाएं