Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा भाजपा के प्रमुख श्री विनय तेंदुलकर ने सांता क्रुज़ (St cruz MLA) के विधायक श्री टोनी फर्नांडिस के निवास स्थान जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यह भाजपा पक्ष का प्रणाली है जहां विधायक अपने निवास पर जाकर एक दूसरे से मिल सकते है। विधायकों से शिष्टाचार भेंट का मुख्य उद्देश्य पार्टी और व्यक्तिगत बंधन को मजबूत बनाना है।
श्री विनय तेंदुलकर का विधायक से शिष्टाचार भेंट