Shantakumari, Editor-SDC NEWS : संयुक्त युवा मोर्चा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को नगर सेवक श्री कृष्ण साल्कर उर्फ़ (दाजी) के कार्यालय में किया गया। इस दौरान बहुत लोगों ने रक्तदान किया। हालांकि हमारे द्वारा दिया गया रक्तदान से कई जिंदगियों को बचा सकता है। रक्तदान से न केवल शरीर के लोहे को समप्रमाण में रखता है, बल्कि एक नई रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदत करता है। इसलिए रक्तदान है महादान आओ हम सब मिलकर करे रक्तदान।
संयुक्त युवा मोर्चा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन