शांताकुमारी (संपादक-SDC NEWS) : राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर को पंजिम में स्तिथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेज़ेस ब्रगेंजा (Institute of Menezes Braganza) में प्रेस समारोह का आयोजन किया गया था। यह राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर द्वारा किया गया था। इस शुभ अवसर पर श्री मनोहर पर्रिकर ने संपादक, उप-संपादक, पत्रकार, संवाददाता, कैमेरामेन और अन्य गणमान्य मीडिया के सदस्यों को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं दी है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि मीडिया और पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुँचाने की कला एंव विधा है। सच्ची लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रेस की यह स्वतंत्रता और जिम्मेदार पत्रकारिता, भरता के राजनीतिक लोकतंत्र के विकास और सामाजिक समावेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।