शांताकुमारी (संपादक – SDC NEWS) : शहर और गांव की सबसे महत्वपूर्ण समस्या कचरा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों में जागरूकता की कमी का आभाव होना। हाँलाकि नगरपालिका द्वारा घरों से तो रोज कचरा इकठ्ठा करने का काम कर रही है और यह काम सुचारु रुप से चल रहा है। लेकिन चिकालिम के आस पास कई जगहों पर खासकर आदर्शनगर में उपस्थित लोगों को तो यह कचरा फेंकने का डंपिंग जोन बन चूका हैं। कचरा के व्यवस्ता के लिए वहा पर कुछ कूड़दान भी रखे गए हैं, लेकिन लोगों को इससे कोई असर नहीं हो रहा है। लोग कूड़े को बाहर डाल रहे हैं जो रोड में फ़ैल रहा है, और वहा पर कुत्ते इकठ्ठा होकर उस गंदगी को और फैला रहे है। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। वहा से गुज़र रहे लोग इस बदबू से बचने के लिए नाक पर रूमाल रखकर यहां से गुज़रते है। इन स्थानों पर कचरा न हटा तो लोग बिमारियों का शिकार भी बन सकते है।
इसलिए नगर पालिका परिषद से यह निवेदन है कि वे इन स्थानों पर विजिट करे और यहां पर फैला कचरे को साफ़ करे और साथ ही साथ आसपास के लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करें और कूड़े को बाहर खुले में न फेंकने की सुझाव दे एवं स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।