Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : विधानपरिषद के सभापति श्री बसवराज होरट्टी ने रमेश जारकिहोली के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि रमेश जारकिहोली ने जो भी सर्वोदय ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए है वो गलत और बेबुनियाद है। ट्रस्ट की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी अवैध काम नहीं हुआ है। और रमेश ने लगाए गए घपले के सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
आगे श्री होरट्टी ने बताया कि जब वे मंत्री पद संभाली तब उन्होंने ट्रस्ट अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। जब मंत्री पद का कार्यकाल पूरा हो चुका था। तब उन्होंने फिर से ट्रस्ट अध्यक्ष पद संभाली। जब वे विधानपरिषद के सभापति के रूप में नियुक्त हुए तो तुरंत वे ट्रस्ट अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। अब वे उस संस्थान से जुड़े नही है तो रमेश जारकिहोली ने किस आधार पर उनका नाम इस भ्रष्टाचार के घपले में जोड़ा जा रहा है ऐसा श्री होरट्टी ने पत्रकारों को बताया।
।