Shantakumari,Editor-SDC NEWS: भटकल के विधायक श्री सुनिल नाइक ने सार्वजनिक चिंताओं के मुद्दों पर संबंधित नागरिकों द्वारा दायर याचिकाओं को स्वीकार किया। सार्वजनिक उद्देश्यों से जुड़ी मांग को पूरी करने के लिए सुनील ने अधिकारीयों को सूचित किया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय (upper primary school) की हालत बड़ी गंभीर थी जिसके चलते श्री नाइक ने विद्यालय को विकसित करने तथा वहीं प्राथमिक शाला की मरम्मत की लिए एक लाख रुपए का अनुदान पर काम शुरू करने की सलाह दी और साथ ही साथ हाड़ीनबाला विद्यालय को टाइल्स बिठाने के लिए 50 हजार रुपए की अनुदान को मंजूरी भी दी।
इस तरह श्री सुनील नाइक ने 50 से अधिक सार्वजनिक चिंताओं के मुद्दों पर संबंधित नागरिकों द्वारा दायर याचिकाओं को स्वीकार किया। इसके अलावा नाइक ने कुलकोड़ा सड़क PMGSY पर किए जा रहे काम को लेकर ठेकेदार तथा अधिकारीयों से बताया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान रखें, निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा ऐसा श्री सुनील नाइक ने बताया।