Shantakumari,Editor-SDC NEWS : हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रसाद अब्बय्या ने सार्वजनिक चिंताओं के मुद्दों पर संबंधित समस्याओं पर चर्चा करने व हुब्बाली विकास के लिए निर्माण किया जा रहा नई योजनाओं को क्रियान्वित करने वे महानगर निगम आयुक्त के साथ क्षेत्र के विभिन्न जगहों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान श्री अब्बय्या ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की प्रमुख मांग पेयजल, सड़क की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट जैसी मांग को पूरी करने के लिए अधिकारीयों को सूचित किया है। जहा पर पेयजल, की समस्या है वहा पर जरुरी बोरवेल खुदवाने तथा पेयजल का समाधान करने के लिए जलदाय अधिकारीयों के साथ चर्चा किया जायेगा।
मंटूर रोड का सर्वांगीण विकास का संकल्प लेकर इसके हिसाब से कई इलाकों का विकास किया गया है। बकाया इलाकों को चरणों में विकसित किया जाएगा। मंटूर रोड पर निर्मित सुलभा शौचालय के का समाधान करने के लिए वहा पर बोरवेल खुदवाकर जनता के उपयोग के लिए मुक्त करने के लिए निर्देश दिए है।