Shantakumari,Editor-SDC NEWS : चिकालिम के सरपंच श्री सेबस्तियो फेरेरा (Seby) ने चिकालिम में ग्राम सभा बैठक का आयोजन किया गया था। यह ग्राम सभा बैठक में सार्वजनिक चिंताओं के मुद्दों पर संबंधित समस्याओं पर वार्तालाप किया गया। यह बैठक में ख़ास तौर पर आल्टो डाबोलिम वेल्स जंक्शन में मोटर चालकों द्वारा यातायात संकेतों का उल्लंघन करने को लेकर चर्चा की गयी और साथ ही साथ सीवेज नेटवर्क सुविधा उपलब्ध किये जाने को लेकर चर्चा भी किया गया।
इस बैठक के दौरान चिकालिम के सरपंच श्री सेबस्तियो फेरेरा (सेबी) ने लोगों की समस्याएं सुनी। सार्वजनिक उद्देश्यों से जुड़ी मांग को पूरी करने के लिए और इन मुद्दों को लेकर अनेक तरीके और कड़े कदम उठाये जाएंगे ऐसा श्री सेबी ने उन्हें आश्वासन दिया।
सार्वजनिक चिंताओं के मुद्दों पर संबंधित समस्याओं पर चर्चा