महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण दिया जाएगा : श्री रोहन कांटे

Shantakumari, Editor-SDC NEWS : जरूरतमंद एवं महिला वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने की उद्देश्य से लेबर डिपार्टमेंट ने सोकोरो में (labour welfare centre) श्रमिक कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री और श्रमिक मंत्री एवं पोरवोरिम के विधायक श्री रोहन कांटे, श्रम आयुक्त (labour commissioner) गोपाल पारसेकर, सहायक श्रम आयुक्त (assistant labour commissioner) और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे। यह श्रमिक कल्याण केंद्र का उध्गाटन श्री रोहन कांटे द्वारा किया गया।

इस दौरान श्री रोहन कांटे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक कल्याण केंद्र के सहयोग से जरूरतमंद महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराना है। आगे श्री रोहन कांटे ने कहा कि यह कोर्स को छे महीने तक सिखाया जाएगा। जहां पर कोर्स करने वाले महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई का कपड़ा भी दिया जाएगा ताकि प्रतिभागियों आसीनी से अपना कोर्स को पूरा कर सके। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सफल प्रतिभागियों को मुफ्त में सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा, ताकि वे अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सके।

 

सोकोरो में श्रमिक कल्याण केंद्र का उद्घाटन