Shantakumari,Editor-SDC NEWS : हाल ही में शिरसि के विधायक (Sirsi -Constituency ) श्री विश्वेशवर हेगड़े कागेरि ने स्वच्छ भारत अभियान के तहद स्व्च्छ सर्वेक्षण कार्यशाला का उद्धघाटन किया था। इस दौरान श्री कागेरी ने कहा कि भारतीय अपने हर तरफ की गंदगी के लिये प्रति गंभीर होना आवश्यक है। हालांकि पंचायत ने नगरपालिका द्वारा घरों से कचरा इकट्ठा करने का काम शुरू किया है, और यह काम सुचारु रूप से चल रहा है। इसलिए स्कूल -कॉलेज में बढ़ रहे विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करें और कूड़े को बाहर खुले में न फेंकने की सुझाव दे एवं स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

आगे उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से बीमारियां फैलती है। इसलिए स्कूलों में बढ़ रहे विद्यार्थियों को खुले में शौच न करने की सुझाव दे। यह अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता की प्रति जागरूक करना, आसपास साफ़ सफाई रखना तथा लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रधान करना है।

 

स्कूल-कॉलेज में बढ़ रहे विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करें : कागेरि