Shantakumari,Editor-SDC NEWS : हालांकि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में होने वाले स्थानीय निकाय के चुनावों की तैयारियां शुरू की थी। यह प्रचार बड़ी जोरों पर चला था। कल सुबह शहरी स्थानीय निकाय चुनावी प्रचार थम गया है। 31 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन सितंबर को होगी। इस स्थानीय चुनावों में कांग्रेस की ओर से विधानपरिषद के सदस्य श्री एस एल घोटनेकर ने हलियाल में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी ली। तो दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ट नेता और हलियाल-जोयड़ा के विधायक श्री आर वि देशपांडे के बड़े बेटे आरसेट कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रसाद श्री प्रसाद देशपांडे ने दांडेली नगरपालिका चुनावों में (स्थानीय निकाय के चुनाव) गांधीनगर वार्ड नम्बर: 2 से डोर-टू-डोर अभियान की शुरुवात की।
इस प्रचार के दौरान श्री प्रसाद देशपांडे ने दांडेली मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्री आर वि देशपांडे ने सत्ता संभालने के बाद सार्वजनिकों को कर्नाटक सरकार द्वारा कई योजनाएं एवं सुविधायें उपलब्ध किए गए व सार्वजनिक उद्देश्यों से जुडी कई विकास कार्य भी की है। इसलिए दांडेली क्षेत्र की विकास, खुशहाली और तरक्की के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताइए ऐसा श्री प्रसाद देशपांडे दांडेली के मतदाताओं से कहा।