Shantakumari,Editor-SDC NEWS : धारवाड़ में 2018 के  राज्य स्तरीय युवजनोत्स्व का उद्घाटन किया गया था। इस अवसर पर हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री अरविंद बेल्लद ने बताया कि वे स्वच्छ भारत अभियान के तहद कर्नाटक विश्वविद्यालयों के परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए वे अपनी विधायक निधि से 100 कचरा संग्रहण के डिब्बे देने का आश्वासन दिया।

आगे श्री बेल्लद  ने  कहा  कि स्वच्छ भारत अभियान श्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसलिए स्कूल कॉलेजों में बढ़ रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ एक नजर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाकर  स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

100 कचरा संग्रहण के डिब्बे देने का मुख्य उद्देश्य स्कूल- कॉलेजों में बढ़ रहे विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक करना, व कूड़े को बाहर खुले में फेंकने की सुझाव देना है।

 

स्वच्छ भारत अभियान के तहद विधायक निधि से 100 कचरा संग्रहण के डिब्बे देंगे : बेल्लद