शांताकुमारि (संपादक-SDC NEWS) : हलियाल में स्थित स्वामी विवेकानंद शैक्षिक संस्थान डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम की एडमिशन शुरू होगई है। साल 2017 की एडमिशन की डेट भी तय कर दी गई है। हालांकि हलियाल में बीए,बीकॉम कॉलेज के साथ साथ डी.एड (D.Ed) कॉलेज भी है। इससे डी.एड (D.Ed) कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। क्योंकि टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स करनेवाले स्टूडेंस्ट्स को धारवाड़ यूनिवर्सिटी या फिर दूसरे राज्यों में जाना पढ़ता था। लेकिन अब हलियाल में डी.एड कॉलेज रहने से स्टूडेंट्स की परिवहन समस्या भी दूर हो गई है।
इसी प्रकार हलियाल और दांडेली में उपस्थित लोगों को ( गोवा) पंजिम जाने के लिए रामनगर या फिर कानपुर जाना पड़ता था। लेकिन अब यह समस्या भी दूर हो गई है। क्योंकि हलियाल और दांडेली से पंजिम तक सफर कर रहे यात्रियों के लिए विशेष रूप से परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के लिए, श्री सुनील हेगड़े ने पंजिम तक बस सेवाओं को लॉन्च किया था। इस दौरान हलियाल, और दांडेली में उपस्थित लोगों को परिवहन सुविधाएं प्राप्त हुई।