Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : स्वास्थ्य मंत्रालय का एक कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि यह व्यक्ति मारगांव का निवासी था। जो वास्को में स्वास्थ्य मंत्रालय में काम करता था। यह व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मारगांव के लोगों में हड़कंप मचा। हालांकि यह व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौजूदा हालातों को देख विपक्षी दल के नेता श्री दिगंबर कामत ( Shri. Digambar Kamat ) ने मारगांव के लोगों से अपील की वे कोरोना को लेकर घबराएं नहीं। अपने आस पास के लोगों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क, हैंडवाश, सैनिटाइजर का इस्तेमाल व सरकारी अधिकारियों के साथ सहयोग करे, ताकि हम सब मिलकर कोरोना से लड़ सके। ऐसा श्री दिगंबर कामत ने लोगों से अपील की।
स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव,कामत बोले- घबराएं नहीं