Shantakumari,Editor-SDC NEWS : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायुडु, तेदेपा के तमाम नेता, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री चंद्रशेकर राव |(KCR), टॉलीवूड के अभिनेता मेगा स्टार चिरंजीवी, नागार्जुन अक्कीनेनी, दग्गुबाटी वेंकटेश्वर राव, जगपतिबाबू समेत कई हस्तियों ने नंदमूरी हरिकृष्णा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभी नेताओं ने हरिकृष्णा के परिवार के सदस्यों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।
हरिकृष्णा के पार्थिव शरीर पर कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि