Shantakumari,Editor-SDC NEWS : आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के बेटे और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के पूर्व सांसद श्री नन्दमूरि हरिकृष्ण की बुधवार सुबह नलगोंडा जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हरिकृष्ण की मौत की खबर सुनते ही उनके दो बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याण राम नार्केटपल्ली कामिनेनी अस्पताल में पहुंचे। हालांकि हरिकृष्णा के निधन से नंदपुरी परिवार में मातम छाया हुआ है। अब वे हमारे बीच नहीं रहे।
आप को बतादे की हरिकृष्णा के सबसे बड़े बेटे जानकी राम की भी 2014 में इसी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद आंध्र प्रदेश में चुनावी प्रचार के दौरान उनके दूसरे बेटे जूनियर एनटीआर की भी नालगोंडा जिले में सड़क दुर्घटना हुई थी। वे बच गए थे। लेकिन अब फिर से नंदपुरी परिवार में हरिकृष्ण की मौत को लेकर परिवार में मातम छाया हुआ है।