Shantakumari, Editor ( SDC NEWS ) : हाल ही में फल विक्रेताओं के गोदामों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में केले को पकाने ने के लिए हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल हो रहा था। यह वीडियो में दिखाया गया है कि केले को गुलाबी रंग के तरल से भरे बैरल में डुबाया जा रहा था और बाद में उन्हें टोकरी में डाल कर वाहन में लोड किया जा रहा था।
इस वीडियो को देख विपक्षी दल के नेता श्री दिगंबर कामत (Opposition Leader Shri. Digambar Kamat) ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम (FDA) को फल विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण कर नमूने संग्रहीत करने का आग्रह किया। यदि जांच रिपोर्ट में हानिकारक रसायन पाए जाते है तो तुरंत फल विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
Opposition Leader Digambar Kamat ने ट्वीट कर कहा “इस विषय पर वे दक्षिण गोवा कलेक्टर से बात चीत के दौरान फल विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करने की मांग करेंगे”।