Shantakumari, Editor – SDC NEWS : होन्नावर – कुमटा के विधायक श्रीमति शारदा शेट्टी ने हालक्की समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि वे सरकार से एक करोड़ और उनके द्वारा 10 लाख रुपयों तक की वित्तीय सहायता करने की घोषणा की थी। इस दौरान श्रीमति शारदा शेट्टी ने दिवाजि मे हालक्की समुदाय भवन के निर्माण के लिए उन्हें चार लाख रुपयों को उपहार (donation) के तौर पर उनके बेटे उद्योगपति (Industrialist) श्री रवि शेट्टी द्वारा उन्हें सौंपा गया। आगे उन्होंने यह भी कहा था की हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धरामय्या ने सरकार से 1 करोड़ रुपयों की अनुदान को मंजूरी दी है। और बाकी रुपयों की भी इंतजाम किया गया है और यह जल्द ही आपको सौंपा जाएगा। इस दौरान हालक्की समुदाय भवन के निर्माण के विकास और कल्याण के लिए वे हमेशा आगे रहेंगे। और इस काम में कोई भी समस्या या फिर अड़चन नहीं आना चाहिए और साथ ही साथ यह काम सुचारु रूप से चलना चाहिए। जिसके लिए वे हमेशा अपना योगदान देंगे इस प्रकार श्रीमति शारदा शेट्टी ने बताया।
हालक्की समुदाय भवन के निर्माण के लिए श्रीमति शारदा शेट्टी द्वारा वित्तीय सहायता