Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : विधानपरिषद के सभापति श्री बसवराज होरट्टी ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री पद की मांग किसी से नहीं करेंगे और नाही यह पद के लिए कोई गुटबाजी की। आगे श्री बसवराज होरट्टी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे जेडीएस पक्ष में रहे है। इस दौरान उनकी सामाजिक व कर्नाटक राज्य की सक्रिय राजनीति पर कार्य निष्ठा और काम करने के तरीके व सामर्थ्य सरकार जानती है। इसमें कोई भी शक नहीं है। यदि पार्टी मंत्री पद सौंपती है तो मैं पद स्वीकार करूंगा, नहीं तो एमएलसी बना रहूंगा। लेकिन मंत्री पद के लिए मै किसी से भी अपील नहीं करूंगा। मंत्री पद के विषय पर अंतिम फैसला कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी का होगा, ऐसा श्री होरट्टी ने अपना विचार व्यक्त किया।
होरट्टी ने कहा – सक्रिय राजनीति पर कार्य निष्ठा व सामर्थ्य सरकार जानती है