Shantakumari, Editor-SDC NEWS : चाणक्या फाउंडेशन गोवा के ओर से और मातृभूमि सेवा प्रतिस्थान गोवा, प्रसाद नेत्रालय उडुपी के सहयोग से किरन निकेतन स्कूल में निःशुल्क आंख चेकअप शिविर और सर्जरी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में दक्षिण गोवा के एमपी (लोकसभा सदस्य) श्री नरेंद्र सवईकर, कोरतालिम के विधायक श्रीमती अलीना साल्धाना, केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्तिथ थे। इस दौरान श्री श्रीपद येसो नाइक (स्वतंत्र प्रभार) ने दीप प्रज्वलित कर यह निःशुल्क आंख चेकअप शिविर का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री श्रीपद नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि मोपा में निर्माण किया जा रहा नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के आस पास अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और राष्ट्रीय संस्थान योग और नैसर्गिक चिकित्सा का निर्माण किया जायेगा। इस परियोजना के निर्माण के लिए दो लाख वर्ग मीटर जमीन को आवंटित किया गया है। यह परियोजना लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। इन अस्पतालों को आयुष सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा यानी आयुर्वेद के सभी भारत संस्थान में अनुसंधान केन्द्र, स्नातकोत्तर कॉलेज, और 100 बिस्तरों का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बनाया जाएगा।