Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : हुब्बल्ली – धारवाड़ जुड़वा शहर के वार्ड संख्या 55 में स्तिथ गार्डनपेटे के सरकारी उर्दू बालकों के विद्यालय में 11 लाख रुपए की लागत से हाईटेक टॉयलेट का निर्माण किया गया। जिसका उद्घाटन हुब्बल्ली – धारवाड़ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रसाद अब्बय्या ने यह ‘हाईटेक टॉयलेट’ का उद्घाटन किया।
इस दौरान श्री प्रसाद अब्बय्या ने कहा कि समाज में उच्च शिक्षा प्रप्थ करने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों तथा सरकारी विद्यालयों के विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इसलिए सरकार द्वारा मंजूरी दी गयी यह अनुदान को सुरक्षित रखकर विद्यार्थियों तथा विद्यालयों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 11 लाख रुपए की लागत से यह हाईटेक टॉयलेट का निर्माण किया गया।
11 लाख रुपए की लागत से निर्मित हाईटेक टॉयलेट का उद्घाटन