Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : पंचायती राज मंत्री एवं इंडस्ट्रियल मंत्री श्री मॉविन गुदीन्हो ने कल वास्को में श्री दामोदर भजनी सप्ताह के दौरान श्री दामोदर मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने श्री दामोदर के दर्शन भी किए। हालांकि वास्को में स्तिथ श्री दामोदर मंदिर में मंगलवार से 124वां वार्षिक श्री दामोदर भजनी सप्ताह शुरू हो चूका है। जोशी परिवार ने भगवान श्री दामोदर के चरणों में श्रीफल (पवित्र नारियल) चढ़ाकर श्री दामोदर भजनी सप्ताह की शुरुवात की है। वास्को में भजनी सप्ताह शुरू होने पर आज दर्शन की कतार में भारी तादाद में भक्त खड़े थे।
124वां श्री दामोदर भजनी सप्ताह शुरू, दर्शन की कतार में खड़े भारी तादाद में भक्त