Shantakumari,Editor-SDC NEWS : जेडीएस पार्टी ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हलियाल-जोयड़ा-दांडेली क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इस दौरान इस बार श्री टी.आर चंद्रशेखर को जेडीएस द्वारा टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन उनकी जगह जेडीएस पार्टी ने उत्तरकन्नड़ जिले के हलियाल-जोयड़ा-दांडेली क्षेत्र से श्री के आर रमेश को अपने उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। जिसके चलते चंद्रशेखर ने पार्टी नेताओं में काफी नाराज़गी जाहिर की है और उनके कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी इसका विरोध जताया है। जिसके चलते श्री चंद्रशेखर ने उत्तरकन्नड़ जिले के हलियाल-जोयड़ा-दांडेली क्षेत्र से निर्दलीय (Independent) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
जानकारी के लिए आप को बतादे कि श्री टी. आर चंद्रशेखर पिछले 10-15 वर्षों से वे जेडीएस पक्ष में थे। इस दौरान जिस तरह से वे पार्टी के मामलों का प्रबंधन करते थे वह आश्चर्यजनक था और साथ ही साथ वे लोगों के सेवा करने में वे हमेशा सक्षम थे।
हालांकि हम सब जानते है कि 2008 के विधानसभा चुनावों में जेडीएस को जीत दिलाने में इनकी भूमिका बेहद अहम् रही है। क्योंकि 2008 के विधानसभा चुनाव में हलियाल-जोयड़ा-दांडेली क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री आर वि देशपांडे को हराना ना मुमकिन था। लेकिन इस ना मुमकिन को मुमकिन करते हुए श्री आर. वि देशपांडे को भारी बहुमत से हराकर जेडीएस के उम्मीदवार श्री सुनिल हेगड़े को उसी क्षेत्र से जिताने में और जेडीएस पार्टी को सत्ता में लाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ श्री चंद्रशेखर को जाता है।