Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : गोवा विधानसभा के सत्र के दौरान परिवहन मंत्री व पंचायत राज मंत्री श्री मॉविन गोदिन्हो ने यह जानकारी दी कि मापुसा के पूर्व विधायक दिवंगत श्री फ्रैंसिस डी सूझा की जयंती पर मापुसा बस स्टैंड परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा। और यह परियोजना लगभग 210 करोड़ लागत से निर्मित किया जाएगा। और 3 सालों के भीतर ही यह निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
आगे श्री मॉविन ने बताया कि यह प्रोजेक्ट यानी निर्माण लाइसेंस के लिए मापुसा नगरपालिका परिषद में आवेदन किया गया है जबकि पार्टी ने लाइसेंस शुल्क का भुगतान भी किया। हालांकि यह बस स्टैंड निर्माण के लिए सौर छत का उपयोग किया जाएगा।
4 अक्टूबर को होगा मापुसा बस स्टैंड परियोजना का शिलान्यास