Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : एनसीपी के नेता, माजी मंत्री व वास्को के माजी विधायक श्री फिलिप डीसोझा ( Former Minister, NCP Leader Shri. Jose Philip D’ Souza ) ने यह दावे के साथ कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में 7-10 सीटों पर एनसीपी जीत हासिल करेगी। ऐसा श्री फिलिप डीसोझा ने पार्टी द्वारा आयोजित 21 वां स्थापना वर्ष के कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।
आगे Former Minister Philip D’ Souza ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में न केवल 7-10 सीटों पर जीत हासिल करने में पार्टी मजबूती से काम करेगी बल्कि पार्टी को मजबूत बनाने में पार्टी के नेता साथ मिलकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे।
7-10 सीटों पर एनसीपी की होगी जीत, Philip D’ Souza का ऐलान