Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : दक्षिण गोवा के सांसद श्री फ्रांसिस सरदिन्हा ने कल पत्रकार सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण हुए खराब सड़कों को दुरूस्त करने का आश्वासन पूरा होता नहीं दिख रहा है। अब तक न तो सड़कों की मरम्मत हो पायी है और न ही अन्य विषयों जैसे की बढ़ती बेरोजगारी में कोई बदलाव , जीडीपी में 5% की कमी और तो और सत्ता में 100 दिनों को पूरा करने के बावजूद मौजूदा हालातों को ठीक करने में भाजपा विफल हुई है।
हालांकि Verna to Bambolim यह महत्वपूर्ण कड़ी है जो उत्तर और दक्षिण गोवा को जोड़ता है। लेकिन सड़कों की दयनीय अवस्था की वजह से इस कड़ी से गुजरने वाले वाहन चालकों को करीब डेड घंटे से ज्यादा समय लग रहा है। इसलिए 8 दिनों के भीतर खराब सड़कों को ठीक करे नहीं तो जुआरी पुल ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे। ऐसा कांग्रेस के नेताओं ने बताया।
आगे श्री सरदिन्हा ने बताया कि कृषि मंत्री को उत्तर गोवा के बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को तत्काल राहत राशि मुहैया कराने के साथ साथ दक्षिण गोवा (Salcete, Curtorim) के किसानों के हक़ में भी राहत राशि मुहैया करानी चाहिए।