Shantakumari, Editor (SDC NEWS) : होन्नावर कुमटा के विधायक श्री दिनकर शेट्टी ने नेल्लीकेरी कर्नाटक पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे 8 वी कक्षा की छात्राओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गई।
इस मौके पर श्री दिनकर शेट्टी ने विद्यार्थी व शिक्षकों को संबोधित करते हुए छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया गया। उत्तम शिक्षा प्राप्त करने से सभी समस्याओं का समाधान मिल सकता है। चाहे वह कितने भी गरीब क्यों न हो वे भी सरकार द्वारा उपलब्ध किये जा रहे सुविधाओं का लाभ उठा कर शिक्षित होना बेहद जरुरी है। यह बात श्री शेट्टी ने की।
आगे श्री शेट्टी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को यह सुझाव दिया कि शिक्षा के साथ साथ स्वछता के ओर भी अधिक ध्यान देना चाहिए।शौचालय साफ सुथरा रखने से माहवारी कम हो जाएगी।और हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। इसलिए शिक्षा के साथ साथ स्वच्छता को भी महत्व देना चाहिए।