Shantakumari, Editor-SDC NEWS : उत्तरी गोवा के तटीय क्षेत्र कलंगुट के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष (Deputy Speaker) श्री माइकल लोबो की जन्मदिन की शुभ अवसर पर हम आप को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं देते है कि आपके चहरे में हमेशा ख़ुशी रहे और आपके जीवन में जोभी कामनाएं है वो पूरी हो और आपको सुख समृद्धि प्राप्त हो यह शुभकामनाएं देते है। और एक बार फिर इस ख़ुशी के अवसर पर SDC NEWS के संपादक (Editor) श्री शांताकुमारी की ओर से और SDC NEWS के टीम की ओर से हम आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां कहते हुए यह शुभकामनाएं देते है कि यह शुभ दिन आपके जीवन में हज़ार बार आए और आपके जीवन में हजारों खुशियां लाए; आपको हर क़दम पर ख़ुशी और जीत हासिल हो यह हम शुभकामनाएं देते है।
जानकारी के लिए आप को बता दे कि श्री माइकल लोबो का जन्म 18 जून को गोवा राज्य के पेरा गांव में हुआ था। अपने दोस्ताना स्वभाव के साथ अनुकूल प्रकृति और अंतर्निहित कौशल से वे कलंगूट में उपस्थित लोगों के लिए लोकप्रिय थे। लोबो ने कलंगूट निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का भरोसा जीता, और लोगों ने श्री लोबो पर विश्वास किया। इस दौरान लोबो ने कलंगूट निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा उन पर रखे गए उम्मीदों और भरोसे पर साल 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार श्री जोसेफ सिक़्वेरा को भारी बहुमत से हराकर कलंगूट क्षेत्र में दोबारा जीत हासिल किया था। श्री माइकल लोबो की कठोर परिश्रम के कारण यह साबित कर दिए है कि वे दूसरे शताब्दी के लिए कलंगूट क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधित्व करने के लिए पर्याप्त हैं।