Shantakumari, Editor-SDC NEWS : विधान परिषद के सदस्य  श्री बसवराज होरट्टी को विधान परिषद के अस्थायी सभापति के रूप में नियुक्त किया गया है। हाल ही में विधान मंडल के ऊपरी सदन विधान परिषद के सभापति डॉ डी एच शंकर मूर्ति और उपा सभापति श्री मरीतिबबे गौड़ा का कार्यकाल पूरा हो चुका था। जिसके चलते कर्नाटक के राज्यपाल ने श्री होरट्टी को विधान परिषद केअस्थायी सभापति नियुक्त घोषित किया है। हालांकि श्री होरट्टी ने पिछले साल के चुनावों में हुब्बल्ली-धारवाड़ पश्चिम क्षेत्र के मतदाताओं का भरोसा जीता, और लोगों ने श्री होरट्टी पर विश्वास किया। इस दौरान होरट्टी ने पश्चिम क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा उन पर रखे गए उम्मीदों और भरोसे पर शिक्षण क्षेत्र से लगातार सातवीं बार जीत हासिल कर वहा पर उन्होंने रिकॉर्ड दर्ज किया था।    

 

श्री बसवराज होरट्टी बने विधान परिषद केअस्थायी सभापति