Shantakumari,Editor-SDC NEWS : माजी विधायक श्री सुनील हेगड़े ने देशपांडे पर सादा निशाना और कहा – हलियाल जोयड़ा और दांडेली क्षेत्र में पिछले 35 सालों से वे सत्ता में है लेकिन फिर भी उनका पब्लिक डेवलपमेंट प्रोग्राम (पीडीपी) के बारे में कोई ध्यान नहीं है। उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ केडीपी में है। जिसके चलते वे केडीपी की बैठक का आयोजन किया करते है। लेकिन यह बैठक में सिर्फ और सिर्फ कौनसा काम पट्टे पर है और यह काम किसने लि है सिर्फ इसी विषय पर चर्चा किया जाता है। लेकिन वे सार्वजनिक उद्देश्यों से जुडी मुद्दे के बारे में कोई चर्चा नहीं करते है। बल्कि अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के विकास के लिए केवल केडीपी है। इसलिए श्री सुनील हेगड़े ने देशपांडे पर सादा निशाना और कहा हमें केडीपी नहीं चाहिए पीडीपी करने की सलाह उन्हें दी।
सुनील हेगड़े ने देशपांडे पर सादा निशाना और कहा – सार्वजनिक उद्देश्यों से जुडी मुद्दे के बारे में कोई चर्चा नहीं बल्कि अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के विकास के लिए केवल केडीपी है