Shantakumari, Editor-SDC NEWS : राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष और बेल्लारी के विधायक श्री बी श्रीरामुलु ने कहा – जेडी(एस) ने 2017 की चुनाव से पहले अपनी चुनावी घोषणापत्र में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने का वादा किया था। जिसके चलते हालही में श्री कुमारस्वामी ने बजट पेश किया था। जिसमे किसानों का दो लाख रुपए का कर्ज माफ़ करने का घोषणा भी किया था। लेकिन किसानों की ऋण माफ़ी को लेकर अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
आगे श्रीरामुलु ने कुमारस्वामी पर सादा निशाना और कहा – उत्तरकर्नाटक राज्य की जनता से किए गए वादे को पूरा करने में कुमारस्वामी विफल हुए है। यदि कर्नाटक सरकार ने उत्तरकर्नाटक राज्य को अन्याय करने की कोशिश करेगी तो वे चुप नहीं बैठेंगे। जिस प्रकार तेलंगाना ने प्रत्येक राज्य के लिए संघर्ष किया था, ठीक उसी तरह वे भी आंदोलन का प्रक्रिया अपनाएंगे। प्रत्येक राज्य संघर्ष का नेतृत्व वे खुद करेंगे ऐसा श्रीरामुलु ने पत्रकार सम्मलेन में कहा।