Shantakumari,Editor-SDC NEWS : संयुक्त जनता दल के राज्याध्यक्ष एवं विधान परिषद के माजी सदस्य डॉ एम पि नाडागौडा ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के एकीकरण के लिए सभी ने संघर्ष किया था लेकिन अब प्रत्येक राज्य के लिये संघर्ष करना ठीक नहीं है। यदि हम दक्षिणा कर्नाटक को तुलना करेंगे तो उत्तर कर्नाटक को भरी अन्याय हुआ है। इस अन्याय को ठीक करने की अति आवश्यक है। अगर महादयी विषय को लेकर हमारी तरफ से कोई भी निर्णय नहीं आता है तो संघर्ष अनिवार्य होने की संभावना है इसलिए अन्याय को पहचानो और उससे लड़ो ऐसा डॉ एम पि नाडागौडा ने कहा।
अन्याय को पहचानो और उससे लड़ो संयुक्त जनता दल के राज्याध्यक्ष का ऐलान