Shantakumari, Editor-SDC NEWS : मधुमक्खी पालन सहकारी संघ के आश्रय में आयोजित शहद कृषि जाग्रति शिविर का उद्घाटन होन्नावर-कुमटा के विधायक श्री दिनकर शेट्टी ने किया। इस दौरान शेट्टी ने कहा कि कृषि की तरह ही मधुमक्खी पालन व्यवसाय को महत्व देना जरुरी है। क्योंकि मधुमक्खी पालन किसानों ने हमारे जीवन में खुशियों की मिठास घोली है। और मार्किट में भी इसका अच्छा खासा मांग है। शहद की इस बढ़ती माँग ने शहद कृषि व्यवसाय में पहले की तुलना में मुनाफ़ा भी बढ़ा है। जिससे अच्छा रोजगार भी मिलेगा। और साथ ही साथ गांव में रहा रहे किसानों के बच्चे और समाज के हर वर्ग के लोग शहद कृषि को अपना कर लाभान्वित हो सकते है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन किसानों को आवश्यक खादी बोर्ड और खादी मशीनें उपलब्ध कराया जायेगा ऐसा श्री शेट्टी ने कहा।
कृषि की तरह ही मधुमक्खी पालन व्यवसाय को महत्व देना जरुरी : दिनकर शेट्टी