Shatakumari,Editor-SDC NEWS : शिराली गुड़िहित्तल सरकारी प्राथमिक विद्यालय के सहयोग से दुर्गापरमेश्वरी देवस्थान परिसर में शिराली क्लस्टर प्रतिभा कारंजी कार्यकर्म का आयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन भटकल के विधायक श्री सुनील नाइक के हाथों किया गया। इस दौरान श्री सुनिक नाइक ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देनी चाहिए ताकि वे इस समाज में उत्तम नागरिक बन सके। इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों को बताया कि शिक्षा एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण समावेशी शिक्षा प्रदान करता है। इसलिए विद्यार्थियों को ज्ञान देने के साथ-साथ उनके अन्दर मौजूद हुनर को पहचानने में उनकी सहायता करे ताकि वे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे, जहा पर वे दुनिया के सबसे बड़े मंच पर अपना हुनर दिखा सखे।
सुनील नाइक ने प्रतिभा कारंजी कार्यकर्म का उद्घाटन किया