Shantakumari, Editor-SDC NEWS : हालांकि बीजेपी पार्टी ने उत्तरकन्नडा जिले में होने वाले स्थानीय चुनावों की तैयारियां शुरू की है। इस स्थानीय संगठन चुनावों की नेतृत्व हलियाल के माजी विधायक श्री सुनिल हेगड़े करेंगे। जिसके चलते बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रमार्जुना ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की इस बार के सभी स्थानीय संगठन चुनावों में जीत बीजेपी की होगी ऐसा दावे के साथ उन्होंने कहा। यह पत्रकार सम्मेलन में कारवार क्षेत्र के विधायक श्रीमती रुपाली नाइक, श्री सुनील हेगड़े और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
स्थानीय चुनावों की नेतृत्व करेंगे हलियाल के माजी विधायक श्री सुनिल हेगड़े