Shantakumari,Editor –SDC NEWS : प्रतिवर्ष होने वाले वास्को के सप्ताह मेले को इस वर्ष 16 अगस्त को आयोजन किया गया है। इस सप्ताह मनोरंजन में कला, नृत्य और संगीत सितारों के बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हुए भारतीय सिनेमा संगीत के सितारों का महा जश्न का आयोजन किया गया है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम इस वर्ष 18 अगस्त से शुरू होगा। इस कार्यक्रम के दौरान कला को ऊंची उड़ान देने के लिए एक मंच पर कला से जुडी कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें बेहतर मंच दिया जाएगा। ताकि नई पीड़ी को अपनी हुनर दिखाने का यह अवसर होगा।
वास्को सप्ताह मनोरंजन में भारतीय सिनेमा संगीत के सितारों का महा जश्न