Shatakumari, Editor-SDC NEWS : पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम नई दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के दौरान निधन हो गया। अटल जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। श्री वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहाँ उन्होंने पाँच बजकर पाँच मिनट पर अपनी अंतिम सांस ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वह 93 साल के थे।भारत रत्न से सम्मानित श्री वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री भी रह चुके थे।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन