Shantakumari, Editor-SDC NEWS : होन्नावर तालुका में देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते भटकल के विधायक श्री सुनील नाइक ने शरावती डैम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ़्तों से वे शरवती डैम से जुडी हालातों के मद्दे नजर अधिकारयों के संपर्क में है और वे हर समय की जानकारी भी लेते रहे। बारिश के कारण डैम का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा था। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारयों ने डैम में संग्रह पानी को छोड़ा गया है ऐसा श्री सुनील नाइक ने बताया।
आगे नाइक ने बताया कि भारी बारिश के कारण आने वाले समय में हालात और बिगड़ सकते हैं। नेरेहावली से कई ग्रामों में भारी बारिश के पानी से लबालब होने की संभावना है। इसलिए लोगों की मदत के लिए किया जा रहा काम को तेज कर दिया गया है। हालांकि नेरेहावली के कई प्रांतों में भीषण बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए बाढ़ प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव सहायता करेंगे। जिसके लिए उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पैक्स के जरिए पत्र भी भेज दिया है।