Shantakumari,Editor-SDC NEWS : हलियाल के माजी विधायक और बीजेपी के नेता श्री सुनील हेगड़े ने पत्रकार सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि हलियाल में राज्य के महान व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज मूर्ति की स्थापना को लेकर सरकार ने अभि तक कोई भी फैसला नहीं लिया है। जिसके चलते हलियाल में शिवाजी के प्रशंसकों ने छत्रपति शिवजी की मूर्ति की स्थापना की है।
आगे उन्होंने कहा कि शिवाजी के प्रशंसकों ने हलियाल में अश्वारुढा शिवजी मूर्ति स्थापना के लिए जिला प्रशासन और तालुका प्रशासन से अपील की थी। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई भी फैसला न लेने को लेकर शिवाजी के प्रशंसकों ने सरकार की अनुमति के बिना ही हलियाल में छत्रपति शिवजी मूर्ति की स्थापना की है। इसलिए सरकार को छत्रपति शिवजी मूर्ति की स्थापना को लेकर ध्यान देने की विशेष जरूरत है।
सरकार को अश्वारुढा शिवजी मूर्ति स्थापना को लेकर अधिक ध्यान देना होगा : सुनील हेगड़े